Translate

Google Gemini Ai Photo Editing 5 Prompts: अब फोटो को एडिट करना हुआ आसन इन Prompts को ले उपयोग में




आजकल एडिट किए हुए फोटो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे हैं और उनमें से अधिकतम फोटो जो वर्तमान समय में एडिट किए जा रहे हैं वह Google Gemini Ai से एडिट करके बनाया जा रहे हैं और फोटो को एडिट करने के लिए सभी लोग अलग-अलग Prompts को उपयोग में ले रहे हैं।  अगर आपको भी कहीं से इस बारे में कोई भी जानकारी हासिल हुई है और फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी Prompts उपयोग में लेने होंगे। 


कुछ Prompts आगे इस लेख में दिए जाएंगे जिन्हें उपयोग में लेकर आप अपना कोई भी फोटो आसानी से एडिट कर सकेंगे। और उसे एक शानदार और प्रोफेशनल लुक दे सकेंगे इसके अलावा भी कई सारे बदलाव आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के आसानी से कर सकेंगे। Gemini Ai में बहुत सारे शानदार फीचर्स ऐड कर दिए गए हैं जिसकी वजह से अब फोटो एडिटिंग का काम बहुत ही आसान हो गया है ऐसे में जो फोटो को एडिट करना चाहते हैं वह पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 


Google Gemini Ai Photo Editing 


Google Gemini Ai का नाम अभी के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है इस एआई टूल में टेक्स्ट में कुछ भी कमांड लिखकर फोटो में बहुत सारा बदलाव किया जा सकता है और यह सारा काम बिना किसी मेहनत के ही हो जाता है वही अभी इस टूल को उपयोग में लेकर एडिट की जाने वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है और उन्हें काफी ज्यादा लाइक मिल रहे हैं। और इसी प्रकार अब आप भी बिना किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर के आसानी से फोटो को एडिट कर सकेंगे।  


Gemini Ai Prompts का उपयोग 


Gemini Ai Prompts की मदद से व्यक्ति अपने नॉर्मल फोटो को तो एडिट कर ही सकते हैं इसके अलावा यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल भी बना सकते हैं। वही इंस्टाग्राम के लिए कवर डिजाइन कर सकते हैं ब्लॉग के लिए फीचर्स इमेज बना सकते हैं और इनमें जरूरत के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव कर सकते हैं। 


बहुत सारे लोगों को फोटो के बैकग्राउंड को बदलना नहीं आता है और वह सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते हैं तथा वीडियो को देखते हैं यह काम Gemini Ai Prompts की मदद से कुछ ही मिनट में पूरा किया जा सकता है और आसानी से बैकग्राउंड बदला जा सकता है इसके अलावा ड्रेस का रंग बदल सकते है पैटर्न बदल सकते है 3D मॉडल में भी फोटो को बना सकते हैं फोटो में मूड को चेंज कर सकते हैं। 


Gemini Ai Prompts से फ़ायदे 


Gemini Ai Prompts से फोटो को एडिट करने के लिए कोई भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होता है।

बिना किसी ऐप के और बिना किसी सॉफ्टवेयर के जल्दी ही फोटो एडिट हो जाता है जिससे की बहुत सारा समय बचता है। 

ऐसे फोटो भी एडिट किए जा सकते हैं जो की किसी सॉफ्टवेयर और ऐप की मदद से भी एडिट ना किए जा  सकते हो। 

फोटो में से अगर कुछ हटाना हो तो केवल एक टेक्स्ट में ही आप उसे हटा सकते हैं कुछ जोड़ना हो तो केवल कुछ टेक्स्ट में ही जोड़ सकते हैं। 


Google Gemini Ai Photo Editing 5 Prompts 


1. Retro Golden Hour Look


Give this photo a warm retro vibe — add golden hour sunlight, a softly blurred background, vintage film grain texture, and a cinematic old-movie atmosphere.


2. Cinematic Sci-Fi Mood


Edit this picture to look like a futuristic sci-fi movie scene — neon city lights, rainy reflections on the ground, dramatic cinematic lighting, and a wide-angle movie shot feel.


3. Traditional Indian Vintage Style


Create a portrait of a woman wearing a velvet saree with golden embroidery, use a soft sepia-tone background, and give it an elegant retro Bollywood aesthetic.


4. Pixel Art Game Character


Turn this image into an 8-bit pixel art version — make it look like a classic video game sprite with a simple flat background and blocky pixel details.


5. 3D Toy Model Effect


Transform this person into a realistic 3D collectible toy — detailed facial features, smooth textures, placed inside a display box under professional studio lighting.


Gemini Ai Prompts को उपयोग में लेने का तरीका 


  • ऊपर दिए जाने वाले किसी भी Gemini Ai Prompts को उपयोग में लेने के लिए सबसे पहले किसी भी Prompts को कॉपी करें। 
  • अब Gemini App को ओपन करें या वेबसाइट पर चले जाएं। 
  • इसके बाद इमेज को अपलोड करना है और कॉपी किए जाने वाले Prompts को डाल देना है। 
  •  फिर कुछ समय इंतजार करना है और फोटो एडिट होकर आ जाएगा। 
  • अब फोटो को डाउनलोड कर लेना है। 
  • इस तरीके से आसानी से Gemini Ai Prompts को उपयोग में लेकर फोटो को एडिट किया जा सकता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ